प्रतापगढ़* मंगलवार को यूपी कांग्रेस के दिग्गज नेता और *CWC Member*
आदरणीय *प्रमोद तिवारी जी का मिर्जापुर* में राजनीतिक कार्यक्रम निर्धारित था। सुबह 9 बजे *इलाहाबाद से मिर्जापुर* के लिये निकलते ही नैनी, रामपुर चौराहे पर स्थानीय कांग्रेसजनों द्वारा *श्री प्रमोद तिवारी जी* का स्वागत किया गया।
*ब्राह्मण बाहुल्य विधानसभा मेजा रोड चौराहे* पर पहुँचते ही सैकड़ो की संख्या में जुटे लोगो के *नारों की गूंज ने यूपी की राजनीति का सियासी मिजाज* बता दिया था लेकिन अभी आगे का सफर और लम्बा था। *मेजा रोड से 22* किलोमीटर आगे बढ़ने पर मांडा रोड चौराहे पर *श्री सोमनाथ मिश्रा जी ने श्री प्रमोद तिवारी जी* का अभिनंदन करते हुए *भगवान परशुराम की अलौकिक चित्र भेंट* किया। उसके बाद *माँ विंध्यवासिनी धाम दर्शन करने पहुँचे श्री प्रमोद तिवारी जी* का स्थानीय व्यापारियों और मन्दिर संस्था से जुड़े सनातनियों द्वारा *शंख बजाकर स्वागत* किया, *श्री प्रमोद तिवारी ने माँ के दरबार में शीश झुकाकर देश और प्रदेश की खुशहाली* के लिये कामना की। यहाँ से निकलकर काफिला सीधे *मिर्जापुर* पहुँचा, जहाँ पहले से ही हजारों लोगो की उमड़ी भीड़ *श्री प्रमोद तिवारी जी* को देखने और सुनने के लिये उमड़ी थी। कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार से ही पहले से *मौजूद भीड़ ने अपने नेता श्री प्रमोद तिवारी जी को देखते ही “यूपी का सी०एम० कैसा हो, प्रमोद तिवारी जैसा हो के नारे लगाने लगे।* कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि *सत्ता के हवस में ब्राह्मणों* का अबतक *उत्पीड़न करने वाले दल बसपा और भाजपा,* उन्हें मनाने के लिए तरह तरह के *प्रलोभन और हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन कांग्रेस में प्रमोद तिवारी जी* जैसे ओजस्वी नेता को देखते ही *यूपी के ब्राह्मणों ने अपना नेत्तृत्व उन्हें स्वीकार कर लिया है।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !