प्रतापगढ़-भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) की फ़िल्म की शुटिंग प्रतापगढ़ में
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
15 दिनों से भोजपुरी फिल्म ‘गोबर धन’ की शुटिंग प्रतापगढ़
जिले के बांसी गांव और उनके क्षेत्रों में कर रहे हैं
किसी सुपरस्टार के पहली बार गांव में पहुंचने पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
निदर्शन की बागडोर डायरेक्टर मंजुल ठाकुर संभाल रहे हैं
फिल्म में हीरो का रोल निभा रहे दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
सदर विधायक के पुत्र कुन्दन पाल एवं अरूण कुमार पाल दिनेश लाल यादव से मुलाकात की और चर्चा की
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !