प्रतापगढ़ : दो गाँव के आपसी विवाद में हुई मारपीट को सुलझाने पहुंचे सिपाहियों पर हमला।
ब्रेकिंग प्रतापगढ़ दो गाँव के आपसी विवाद में हुई मारपीट को सुलझाने पहुंचे सिपाहियों पर हमला।
प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धधवल गांव एवं भवदासपुर गाँव के लोग शाम को आपस मे लडने लगे किसी ने लखपेडा पुलिस चौकी फोन करके सूचना दी तो लखपेडा से सिपाही अखिलेश कुमार व रवि मौके पर पहुंचे पुलिस वाले बीच बचाव करने लगे तभी गांव वाले पुलिस पर हमला बोला दिया ईट पत्थरो से हमलावर हो गये जिससे रवि के हाथ मे अखिलेश के सर मे ईटें लग गयी। पुलिस चौकी के मनीष सिपाही अंगद सिपाही को जानकारी हुई तो दोनों को डायल 112 से लाकर स्थानीय चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार करा रहे है गांव मे फोर्स पहुचकर उपद्रवियो को ढूढ रही, गांव छोड सब फरार है।
अमेठी रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट