दैनिक दिव्य प्रकाश के प्रशांत सुमन नही रहे

दैनिक दिव्य प्रकाश के संपादक प्रशांत सुमन नहीं रहे — कई संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया बरेली। ‘दैनिक दिव्य प्रकाश’ बरेली के संपादक प्रशांत सुमन पुत्र स्वर्गीय जे बी सुमन का आज बुधवार को कोविड 19 से पीड़ित होने के बाद एक होस्पिटल मे निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे।

परिजनों के साथ कोविड नियम के तहत सीधे हॉस्पिटल से शव लॉकर मॉडल टाउन शमशान भूमि पर उनके पुत्र मिहिर सुमन ने उनको मुखाग्नि दी। वहाँ उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गईं। है। हँसमुख स्वभाव बाले प्रशांत सुमन को कुछ दिन पहले कोरोना से पीड़ित होने पर एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उनको प्लाज्मा देने की भी आवश्यकता पड़ने की बात डॉक्टरों ने कही थी पर उससे पहले ही आज सुबह उनकी सांसे थम गई ।

व्यहारकुशल श्री प्रशांत सुमन ने विष्णु इंटर कॉलेज से शिक्षा लेकर बरेली कॉलेज से एम कॉम किया। क्रिकेट के एक अच्छे खिलाड़ी के साथ ही एक उदघोषक भी थे और आकाशवाणी बरेली में काफी समय अपनी सेवाएं भी दीं। उनकी रुचि पत्रकारिता में शुरू से ही रही। जब पिता जी जे बी सुमन बीमार थे तब भी वह ही पूरा अखबार निकालते रहे। पिता जे बी सुमन के निधन के बाद भी संघर्षरत रहकर वह अपना ‘दैनिक दिव्य प्रकाश’ को निरंतर कुशलता से संपादन करते रहे। उनको बेस्ट ई पेपर एवार्ड भी मिला। जिसमें उनकी मां गीता सुमन, जो एक प्रधानाचार्य रहीं भी हौसला देती रहीं। पत्नी सारिका सुमन एवम उनके पुत्र मिहिर एवम कुबेर भी कुछ मदद करते थे। यू पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ‘उपजा’ एवम कायस्थ सभा से भी प्रशांत सुमन जुड़े रहे। उनको उपजा एवम भारतीय पत्रकारिता संस्थान/ मानव सेवा क्लब, सुशीला ग्रीश कन्या इंटर कॉलेज ने समय समय पर पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित भी किया था। उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, महामंत्री रमेश चंद जैन, जनार्दन आचार्य, दिनेश पवन, उपजा प्रेस क्लब, बरेली के प्रेसिडेंट पवन सक्सेना, आशीष जौहरी एवम ‘उपजा परिवार’, मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, अभय भटनागर, राजेन विद्यार्थी, कायस्थ चेतना मंच के प्रेसिडेंट संजय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदू, अखिलेश सक्सेना ने प्रशांत को अच्छा इंसान बताते हुए कहा कि सभी ने एक शुभचिंतक खो दिया। पत्रकार निर्भय सक्सेना ने कहा कि हमने एक बेहतरीन पत्रकार को खो दिया जिसकी भरपाई असंभव है। बरेली लाइव के विशाल गुप्ता, गजेंद्र त्रिपाठी ने प्रशांत के निधन पर दुख जताया। ‘भारतीय प्रेस परिषद’ के सदस्य अशोक कुमार नवरत्न ने कहा कि दैनिक दिव्य प्रकाश के मालिक प्रशांत सुमन के आकस्मिक निधन का समाचार जानकर बहुत दुःख हुआ । प्रशान्त मेरे छोटे भाई समान थे । वह मुझसे कोई समस्या होती थी सलाह लेते थे । मैं स्तब्ध हूँ यह समाचार जानकर । हे प्रभु क्या कर रहे हो ? कुछ समय पहले ही प्रशांत के पिताजी का निधन हुआ था । भगवान उनकी आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें ।

 

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: