अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को जेडीयू में जगह दी: नीतीश कुमार
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है
कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर जेडीयू का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. पटना में कुमार ने खुलकर बताया कि किशोर को पार्टी में नंबर दो का पद देने के लिए अमित शाह ने उन्हें दो बार फोन किया था.
एनडीटीवी की ख़बर के अनुसार, नीतीश कुमार ने कहा, ‘पहली बार मैं इसे सार्वजनिक करना चाहूंगा कि प्रशांत किशोर को पार्टी में पद देना पूरी तरह से मेरा निर्णय नहीं था. मुझे पार्टी में पद देने के लिए दो बार अमित शाह का फोन आया था.’
हालांकि नीतीश ने स्पष्ट किया कि वे भी प्रशांत किशोर को पसंद करते हैं, जिन्होंने सितंबर में पार्टी की सदस्यता ली. उन पर मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को युवाओं से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है.
नीतीश कुमार ने अक्टूबर में प्रशांत किशोर को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. इस नियुक्ति से किशोर एक तरह से पार्टी में दूसरे सबसे ताकतवर नेता बन गए.