प्रशासन व्यवस्था ठीक नहीं की तो हर घर में मातम छायेगा

samsti1

समस्तीपुर:- कुछ गलती तुम करते हो कुछ गलती हम करते है न हम गलती स्वीकारते है न तू गलती सवीकारते हो सजा उसे मिलती है जो इस दुनिया से चला जाता है और मरनेवाले के घरो में दो वक्त की रोटी के लिये परिवार बिखर जाता है जिले के प्रमुख मार्गों से चलना इन दिनों मौत के साथ हमजोली करने के बराबर हैं। पिछले दिनों की सड़क दुर्घटना इस बात का साक्ष्य बनती हैं।मुसरीघरारी हरपुर एलोथ की रविवार देर शाम हुई घटना, दलसिंहसराय-रोसड़ा पथ मालपुर की तीन चार घटना,दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर की बाइक मैजिक दुर्घटना,शहर के मनोकामना मंदिर के पास कार चालक के द्वारा पाँच लोगों को रौंदने की घटना,राष्ट्रीय उच्च पथ 28 के दलसिंहसराय,रसीदपुर, नवादा, ढ़ेपुरा, डैनी चौक, बसढ़िया चौक घटी घटनाएं यह बताती हैं कि इन दुर्घटनाओं का कारण चालकों की लापरवाही मात्र नहीं हैं।बल्कि सरकार की यातायात व्यवस्था की लचड़ता भी हैं।घटनाओं के आकलन से पता चलता हैं कि व्यस्त सड़को पर भी कही डिवाइडर की व्यवस्था नहीं कि गयी हैं।मुसरीघरारी के घटनास्थल  के मुआयने करने से पता चलता हैं कि यदि डिवाइडर होता तो इतनी बड़ी दुर्घटना न होती।इसी प्रकार दलसिंहसराय शहर के 32 नम्बर रेलवे फाटक की व्यस्तता को देखकर वहाँ ओवरब्रिज की माँग की जा रही हैं।परंतु सरकार न तो कभी वहाँ यातायात पुलिस पोस्ट की स्थापना कर पाती हैं और न ही ओवरब्रिज का निर्माण ही हो पाता हैं। लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से सरकार के आम जनता का विश्वास घटता जा रहा हैं,सुशासन पुरुष के सुशासन पर प्रश्नवाचक खड़ा हो जाता ह स्वीटी प्रिया रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मुसरीघरारी के हरपुर एलौथ की टैंकलोरी एवं टेम्पू दुर्घटना एवं दलसिंहसराय के मालपुर में स्कूटी और ट्रैक्टर सड़क दुर्घटना सुनकर मानवता पिघल जाती हैं।घटनास्थल के निरीक्षण से लगता हैं कि यदि वहाँ सड़क डिवाइडर हुआ होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। रामसेवक सिंह रालोसपा के प्रदेश सचिव कहते हैं कि जिले में सड़क दुर्घटना सुनकर सड़क पर चलने से लोग घबराने लगे हैं।मुसरीघरारी में रविवार की शाम के भीषण सड़क हादसे में बड़े पैमाने पर विभत्स मौत की घटना से रूह कांपने लगी हैं।लोगों का मन मे घटना को लेकर डर बुरी तरह हावी हो गया हैं।सड़क पर चलते वक्त पता नहीं कब किधर से कोई वाहन यमराज बनकर उन्हें रौंद डाले। उजियारपुर विधायक आलोक मेहता, समस्तीपूर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन, जिला भाजपा अध्यक्ष रामसुमिरन सिंह, LJP महिला प्रकोष्ठ के बिहार सचिव गीता सिंह कुशवाहा, सरदार पपिंद्र, समाजसेवी   एवं लालन यादव,सभापति तारकेस्वर गुप्ता ने प्रशासन से मांग करते हुए कहे है कि समस्तीपूर जिले के सभी सड़को पर चलने वाली टेम्पू पर ओभर लोडिंग और सभी गाड़ियो गति सिमा पर प्रतिबंध लगया जाय। जिले के सभी मुख्य चौक चौराहे पर ट्राफिक पुलिस की व्यवस्था की जाय। अगर प्रशासन इसको ध्यान नही देती है तो इसी प्रकार दुर्घटना घटती रहेगी, घरो में मातम छाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: