प्रियंका गांधी, सिंधिया के भव्य स्वागत को लेकर महानगर कॉंग्रेस कमेटी की आवश्यक मीटिंग !
महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मीटिंग ! सभा में चौधरी असलम नें बताया कि महानगर कॉंग्रेस कि ओर से बहुत बड़ी संख्या में लोग अखिल भारतीय कॉंग्रेस के महासचिव/प्रभारी पूर्वी प्रदेश श्री प्रियंका गाँधी जी एवं महासचिव/प्रभारी पशचिम प्रदेश श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का लखनऊ आगमन पर जोरदार स्वागत करेंगे !
इस मीटिंग में सर्व श्री विजय मौर्या,आज़ाद हुसैन,राजेन्द्र सागर, हसनैन अंसारी,मोहम्मद हारिस,मुश्ताक गद्दी, श्रीमती किरण शिव,सरदार आदित्य सिंह, अवनीश बख्शी टोंनू, शैलेन्द्र सिंह,पंकज उपाध्याय एडवोकेट,वसीम अहमद तारिक शहजाद,अब्दुल सत्तार, फहीम अल्वी,मनसुख राजपूत,मोहम्मद शाहरूख उपस्थित रहे !