प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के साथ धोखाधड़ी का आरोप !
बरेली तहसील आंवला के ग्राम लोहारी पोस्ट नसोई ब्लॉक मजगामा तहसील आंवला ज़िला बरेली के निवासी गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय नत्थू लाल ने समाधान दिवस पर उप ज़िलाधिकारी से शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम आने के बावजूद उनके आवास की धनराशि गंगा देवी के खाते में ना डालकर किसी अन्य व्यक्ति के खाते में आवास का पैसा डाल दिया गया जिससे महिला न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर भटक रही है !
गंगा देवी का कच्चा मकान है वह जैसे-तैसे अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है ! गंगा देवी की आरती की स्थिति बहुत ही दयनीय है लेकिन ग्राम प्रधान एवं सचिव की गलती से उनके आवास का पैसा उनके खाते में ना डालकर किसी अन्य के खाते में डाल दिया गया ! गंगा देवी ने उप ज़िलाधिकारी आंवला से शिकायत करते हुए कहां है कि मेरे साथ अन्याय हुआ है ! उप ज़िलाधिकारी आंवला ने समाधान दिवस में गंगा देवी को पूर्ण मदद का आश्वासन दिया है !