प्रधान , पंचायत चुनाव चरम पर , इस बार नवयुवकों का बोलबाला
उत्तर प्रदेश में प्रधान पंचायत चुनाव चरम पर है जिसका नजारा आल राइट की टीम को सुल्तानपुर जिले के विकासखण्ड धनपतगंज के ग्राम सभा रामनगर द्वितीय से प्रधान पद के प्रत्तयाशी अमरनाथ कनौजिया की चुनावी सभा में देखने को मिला .
जिसका पूर्ण रूप से नेतृत्व धनपतगंज ब्लॉक के दिग्गज व बाहुबली नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय ठाकुर श्यामसुंदर सिंह जिन्होंने जनता को सरकारी योजनाओ से अवगत कराया और हर गरीब तबके तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाया.हर घर नाली ,नल, शौचालय ,आवास, बिकलांग पेंशन, वृद्धा बिधवा पेंशन ,मनरेगा के तहत रोजगर व स्वास्थ्य की सुविधायें मुहैया करवाया. अब उनके इसी मार्ग पे चलते हुए उनके पुत्र गरीबो के मसीहा और जनता के निष्ठावान सेवक राजप्रताप सिंह (लक्ष्मण )ने विगत 5 वर्षों से कोई भी सरकारी पद न होते हुए भी बखूभी निभाया .
इस बार के प्रधान चुनाव में युवाओ के साथ मिलकर अपना पूरा सहयोग अमरनाथ कनौजिया को देना का फैसला किया है आज वरिष्ठ पत्रकार अत्रि कुमार पाठक ने सुबह जब उनके आवास पर उनसे मुलाकात की और उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने सबसे पहले डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जयन्ती की शुभकामनाएँ दी और जनता से आग्रह किया की आपको विकास चाहिए या बहकावा और उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जल्द कोरोना से स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की
सुल्तानपुर से वरिष्ठ पत्रकार अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट