प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा निकालेगी साइकिल रैली,कलेक्ट्रेट पर होगा धरना प्रदर्शन।
प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ 7 सितम्बर को सपा एक साइकिल रैली निकालेगी जो श्री कृष्ण लीला काम्प्लेक्स से 10 बजे निकलेगी और कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज़िला अधिकारी को ज्ञापन देगी।
आज पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार , और पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने कहा कि प्रेदश में योगी सरकार ने बिजली के दाम 12 प्रतिशत बढ़ाकर गरीब आदमी की जेब खाली कर दी !बिजली मिलती नही और दाम बढ़ाये जा रहे, किसान को यूरिया खाद के बारे में 5 किलो कम मिल रहा है ,बेरोज़गारी बढ़ती जा रही, पिछली सरकार ने पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी थी वो आजतक पूरी नही हुई , आज़म खान पर झूठे मुकदमे सरकार कराये जा रही, गुंडों का बोलबाला है ! यातायात पुलिस के दफ्तर में बी जेपी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी करते है ! इन सब समस्याओँ को लेकर समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरेगी औऱ और सरकार की नीतियों के खिलाफ साइकिल रैली निकलेगी !