पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मण्डल सेवित क्षेत्रों के संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक
बरेली 09 जनवरी, 2017 : पूर्वोत्तर रेलवे , इज्जतनगर मण्डल सेवित क्षेत्रों के संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री राजीव अग्रवाल ने मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभाकक्ष में 9 जनवरी, 2018 को बैठक की। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री निखिल पाण्डेय सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारयों ने बैठक में भाग लिया।फर्रुखाबाद से लोक सभा के माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत ने मांग की कि बरेली -कासगंज-फर्रुखाबाद-मैनपुरी-इटावा-भिंड के रास्ते में ग्वालियर के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया
जाए। साथ ही श्री राजपूत ने कहा कि फर्रुखाबाद-कासगंज-बरेली होते हुए जम्मूतवी तक एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए। कासगंज को सीधा रेल मार्ग से अलीगढ़ से जोड़ा जाए ताकि क्षेत्रीय जनता को कानपुर-दिल्ली के मध्य एक नया और छोटा रेल मार्ग मिल सके कासगंज फर्रुखाबाद के बीच एक दैनिक इंटरसिटी का संचालन किया जाए।फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1, 2, 3 एवं 4 का उच्चीकरण किया जाए। गोरखपुर बांद्रा के बीच चलने वाली 22921 एवं 22922 अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव फर्रुखाबाद स्टेशन पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर फाटकों को बंद करने के पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सलाह मशविरा किया जाए।ऑवला से लोक सभा के माननीय सांसद श्री धर्मेंद्र कश्यप ने सुझाव दिया कि बदायूं से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा प्रदान की जाए तथा इज्जतनगर मंडल की प्रतिष्ठित कुमायूं एक्सप्रेस की तर्ज़ पर काठगोदाम से आगरा फोर्ट के मध्य एक एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः चलाया जाए। ट्रेन सेवा प्रदान की जाए तथा काठगोदाम देहरादून के मध्य एक और एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि काठगोदाम दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की एक अतिरिक्त सेवा के वास्ते इज्जतनगर-बरेली प्रदान की जाए।