पूर्व सैनिकों ने जिला प्रशासन से नौ सूत्री मांग को लेकर बैठक की

nosanik

समस्तीपुर:- जिले के बिहार पेंशनर समाज भवन के प्रांगण में जिलाध्यक्ष कैप्टेन कमलेश सहनि की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला समिति के द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता के उपरांत निम्लिखित मुद्दों पर चर्चा करते हुए, सरकार का ध्यान आकृष्ट करने, नौ सूत्री माग का निर्णय लिया गया। ०१. जिला स्तरीय गठित अनुश्रवण समिति की बैठक का नियमित आहूत करना सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में :- जिले में सैनिक कल्याण निदेशालय, पटना के पत्रांक- १४२४ दिनांक- ०१ फरवरी २०११ एवं समाहरणालय समस्तीपुर सामान्य प्रशाखा के ज्ञापांक -३७५/सा०,दिनांक-१८ फरवरी २०१५ के आलोक में पूर्व सैनिक के समस्याओं का निराकरण हेतु सैनिक कल्याण निदेशालय उपर्युक्त पत्र के अलोकन में जिला स्तरीय गठित अनुश्रवण समिति की बैठक प्रत्येक माह आहूत की जाय।

san

वहीँ बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन व क्रियावान सुनिश्चित कराया जाय। ०२. पूर्व सैनिक (अनुश्रवण समिति) के भवन सह कार्यालय निर्माण करना सुनिश्चित करे:- बिहार राज्य के अन्य जिला पटना, सारण और भोजपुर में गृह विभाग के योजना अंतर्गत अनुश्रवण समिति भवन सह कार्यालय का निर्माण किया जा चूका है। उसी प्रकार समस्तीपुर जिले मे भी अनुश्रवण समिति सह कार्यालय का निर्माण कराने की सुनिश्चित की जाय। विधान पार्षद श्रीमती रोमा भारती द्वारा पूर्व में अनुसंशित राशि १०००००० (दस लाख) रुपया जो दिनांक ०१/०६/२०१५ को किया गया था, जिसे समाहरणालय समस्तीपुर (जिला योजना प्रशाखा) के पत्रांक- ७१६ दिनाक १५/०६/२०१५ को जिला राजस्व प्रशाख को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया, जो लगभग तीन वर्षों से लंबित है, जिसका उपयोग कर जिले में अविलं सैनिक भवन कार्यालय बनाने का सुनिश्चित करे। ०३. मोहिउद्दीननगर प्रखंड में पूर्व सैनिक के विश्राम एवं सैनिक समुदायक भवन के निर्मान के सम्बन्ध में:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड में माननीय सांसद नित्यनाद राय द्वारा अनुसंशित राशि १०००००० (दस लाख) रुपये का उपयोग कर सैनिक सामुदायिक भवन हेतु भूमि आवंटन कर निर्माण सुनिश्चित की जाय। भुतपूर्व सैनिक संघ मोहिउद्दीननगर ने पत्रांक-मा०/जनरल/०२, दिनांक २०/०८/२०१६ के द्वारा जिला पदाधिकारी को दी गई थी। माननीय सांसद द्वारा अनुसंशित राशि जो दिनांक २८/०३/२०१५ को की गई थी,जो की तीन वर्षों से लंबित है। ०४. शहीद स्मारक का निर्माण:- समाहरणालय समस्तीपुर सामान्य प्रशाखा ज्ञापांक-२११७/सा०, दिनांक-०५/०८/२०१७ के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद समस्तीपुर को अनुपालन हेतु निर्देश दिया गया था, जिसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाय। ०५. जिले में इ० सी० एच० एस० (ECHS) पॉलीक्लीनक निर्माण हेतु ५० डिसमिल भूमि चिन्हित कर आवंटन के सम्बन्ध में:- बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ज्ञापांक-६/खा० म० पटना (बैठक)-०३/२०१०-६५४(६)/राजस्व पटना दिनांक ०४/०५/२०१० एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ज्ञापांक- ४४८(६)/रा० पटना-१५, दिनांक १३/०४/२०१६ के द्वारा जिला पदाधिकार, समस्तीपुर को दिए गए निर्देश जो पूर्व सैनिक के स्वास्थ्य लाभ हेतु इ० सी० एच० एस० (ECHS) पॉलीक्लीनक की स्थापना हेतु ५० डिसमिल भूमि आवंटन से सम्बंधित है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बिहार जिला समिति, समस्तीपुर के पत्रांक- जनरल/ ११, दिनांक ०९/०१/२०१८ के द्वारा चिन्हित सरकारी भूमि का जाँच करवाकर अविलंब आवंटन सुनिश्चित करे। ०६. सामस्तीपुर जिले में सैनिक कल्याण पदाधिकारी का पद सृजन कर पदस्थापना के संबंध में:- सामस्तीपुर जिला में सैनिक बहुमूल्य जिला में से एक है। यहाँ पूर्व सैनिक, शहिद सैनिक की विधवाओं एवं कर्यरत सैनिक की संख्या लगभग ९००० हजार है, जिसे पांच अकृतो की गणना से ४५००० हजार बनता है। रक्षामंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिस जिला में ७५०० सौ से अधिक कार्यरत/पूर्व सैनिक एवं शहीदों की विधवाएं और उनके आश्रित निवास करते है उस जिले में जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी का पद सृजित किया जा सकता है। सामस्तीपुर जिला में सैनिकों की उपयुक्त आकड़ो के अनुसार जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी का पद अविलंब सृजित कर पदस्थापित करना सुनिश्चित करे।
०७. सामस्तीपुर के अलावा बिहार के अन्य जिलों में जहाँ ७५०० सौ से अधिक संख्या में पूर्व सैनिक एवं शहीदों की विधवाएं निवास करते है, वहाँ सैनिक कल्याण पदाधिकारी का पद सृजन कर पदस्थापना की जाय।
०८. पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को सेना के कैंटीन से जो शराब का जो कोटा निर्धारित है उसे उसे गुजरात राज्य की तरह कानून में संशोधन लाकर शराब लागु की जाए।
०९. उपभोक्ताओं को एल० पी० जी० गैस सिलेंडर का निर्धारित मूल्य पर विवत्रा के सम्बन्ध में:- सामस्तीपुर जिला में लम्बे समय से LPG वितरक द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य से ३० से ५० रुपया प्रति सिलेंडर अधिक लिया जा रहा है। इसे रोकने हेतु जिला प्रसाशन से अनुरोध कर इसकी रोकथाम सुनिश्चित की जाय। साथ ही बैठक में जिले भर से आये सैनिकों में कर्नल राजीव रंजन, कैप्टेन कमलेश सहनी, सूबेदार हरिनन्दं राय, सूबेदार सत्यनारायण सिंह, रामचंद्र राय, एम् एम् ठाकुर, जितेंद्र कुमार झा, नविन कुमार वर्मा, रमेश शंकर झा, मुकेश कुमार झा, शत्रुघ्न राय, और महेंद्र प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: