पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न,अटल बिहारी वाजपेई की 94 वी जयन्ती मनाई !
बरेली में 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन को श्री शिशुपाल कठेरिया जी महानगर मंत्री तथा श्री आनंद जौहरी महानगर उपाध्यक्ष जी के नेतृत्व में कुंवरपुर तलैया पर बनाया गया।
श्री शिशुपाल कठेरिया जी ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांव की सड़कों को शहरों से जोड़ना तथा आतंकवाद खत्म करने के साथ साथ भारत को विश्व गुरु बनाना यह प्रमुखता के कार्य को लेकर भाजपा आज संकल्प दिवस के रूप में स्वर्गीय अटल जी का जन्मदिन मना रही हैं,पूर्व क्षेत्रीय मंत्री श्री हरवंश सिंह जी ने अटल जी की कार्यशैली को महान बताते हुए कहा कि वो सच में एक अच्छे कवि, रचनाकार थे।। आनंद जौहरी जी ने, राजनीतिक गुरु कह कर संबोधित किया।। समाजसेवी श्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट जी ने कहा कि आज हिन्दुस्तान नहीं विदेशों में भी अटल जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है क्योंकि उनका आचरण, व्यवहार, तथा उनकी कार्यशैली को देश विदेश में भी माना जाता है,जब वो सदन में बोलते थे तो पक्ष और विपक्ष दोनों ही उनके भाषण को ध्यान से सुनते थे, माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 100 रूपए का सिक्का देकर आज के दिन को और भी महान कर दिया।। यह महान कार्य देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ही कर सकते हैं।।हमें गर्व है अपने प्रधानमंत्री जी पर जिन्होंने अटल जी के जन्मदिन पर देश को 100 के सिक्के की सौगात दी।।, आदेश सैनी जी ने उनके व्यक्तित्व की सराहना की।,।सभी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के फोटो पर पुष्प माला अर्पित की। इस अवसर पर, श्री शिशुपाल कठेरिया, आनंद जौहरी, हरवंश सिंह, समाज सेवी अमरीश कठेरिया एडवोकेट, श्री आदेश सैनी, किसान मोर्चा अध्यक्ष, श्री डां प्रमोद सक्सेना, विशाल गुप्ता कैण्ट विधानसभा संयोजक,प्रशान्त सक्सेना, किसान मोर्चा महामंत्री, गोपाल, पंकज,शेलेंदर,सौरभ, गौरव, आदेश,निकली,सीटू,गोलू, नितिन, श्रृद्धा आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।