पूर्व PM राजीव गाँधी के विरूद्ध की गयी अर्मयादित टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियो ने दिया ज्ञापन !
नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के विरूद्ध अपने भाषण में असंयत भाषा शैली का प्रयोग करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी को जहाँ लोग मि0 क्लीन की संज्ञा देते थे वहीं उनकी मृत्यु भ्रष्टाचार के आरोप के चलते हुई जबकि पूरा देश स्वर्गीय राजीव गाँधी जी पूर्व प्रधानमंत्री की शहादत से स्तव्ध रहा, राष्ट्रीय शोक रहा और देशहित में किए गए उनके जन कल्याणकारी कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हे भारत रत्न का खिताब दिया गया।
परन्तु श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनके विरूद्ध अपमान जनक टिप्पणियाँ की है जो कि प्रिंट मीडिया और इलैक्ट्रानिक मीडिया में भी आई है। जनपद बरेली के समस्त काँग्रेसजन श्री नरेन्द्र मोदी की इस असंयमित भाषा शैली और अर्नगल भाषण बाज़ी के प्रलाप से अत्यन्त आहत और व्यथित है और उनके इस व्यवहार की घोर निन्दा करते है तथा अपेक्षा व्यक्त करते है कि लोकतान्त्रिक देश में श्री नरेन्द्र मोदी जी अपनी भाषा शैली पर संयम बरतेगे और अपने द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के विरूद्ध की गयी अर्मयादित टिप्पणी पर देश से क्षमा मांगेगे और शहीदों का सम्मान करेंगे। सादर रामदेव पाण्डेय हम सब काँग्रेसजन जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश