पूरे ज़िले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरु होने जा रहा, जनता ध्यान दे !
बरेली में इसके लिए पूरे जनपद में १७नवंबर और १८ नवंबर को मतदान बूथ पर कैंप लगा या जाएगा !
ये जानकारी देते हुए एसीएम प्रथम और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जलालुद्दीन ने बताया कि १७नवंबर को महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कैंप लगाया जायेगा,और १८नवंबर आम नागरिकों के लिए विशेष शिविर लगाया जायेगा ! उन्होंने जनता सेअपील की वो अपने बूथ पर जाएं और मतदाता सूची में नाम नहीं हैं नाम बढ़वाएं और एक विधान सभा से दूसरी विधान सभा में स्थानांतरित होने पर सूची में संशोधन करवाकर अपना नाम दर्जा करवाएं।वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है और अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें।