पूना पैक्ट रद्द करो कम्युनल अवार्ड लागू करो एक दिवसीय धरना ,आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति.
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बरेली शाखा ने पूना पैक्ट दिवस के अवसर पर पूना पैक्ट रद कम्युनल अवार्ड लागू करो एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जो कि सेठ दामोदर स्वरूप पार्क बरेली में सम्पन्न हुआ !
जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों ने धरने में भाग लिया ! धरने के पश्चात ABSS पश्चात की 15 सूत्रीय मांगों सहित पूना पैक्ट को रद करके केयूनल अवार्ड बापस करने की मांग की !धरने के दौरान अरविंद सागर , सुरजेस सागर , बालक बोद्ध , सुरेंद्र सोनकर , राम जाटव , सूर्य प्रकाश बोद्ध , अरुण कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे !