तालाब में डूबने से पूजा की मौत
रामपुर के थाना मिलक के गांव पुरेनियाखुर्द निवासी रंजीत की 6 बर्षीय पुत्री गांव के पास बने तालाब में खेलते समय गिर गई साथ में खेल रहे बच्चो ने शोर मचाया और गांव बाले और घर बाले भागकर पहुंचे और पूजा को तालाब से बेहोशी हालत में निकाला पूजा को फतेहगंज पश्चिमी में निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा भर शब को पोस्टमार्टम को बरेली भेजा.