देखना चाहते हैं “सपनों की दुनिया” तो चले आएं केरल के पोनमुडी हिल स्टेशन
हवाओं में महकती जंगली फूलों की खुशबू, झरने से गिरते पानी का सुंदर दृश्य, सफेद बादलों की छांव में बसा खूबसूरत है केरल के पोनमुडी हिल स्टेशन
केरल के पोनमुडी हिल स्टेशन में पोनमुडी का नजारा ऐसा ही खूबसूरत है वहां जाने का अनुभव आपको प्रकृति के करीब लाएगा. पोनमुडी तिरुवनंतपुरम से 56 किमी दूर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। लगभग 3002 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पूरा इलाका पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है। 12 महीने यहां की पहाड़ियां धुंध से ढकी रहती हैं। तट पर उगने वाले जंगली फूल इस स्थल को खास बनाने का काम करते हैं। पोनमुडी इंसानी भीड़-भाड़ से कोसों दूर एक शांत स्थल है। गर्मियों के दौरान आप यहां का प्लान बना सकते हैं।
कैसे पहुंचे : अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो आपको तिरुवंतपुरम रेलवे स्टेशन उतरना होगा. वहां से 61 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोनमुडी के लिए बस, टैक्सी, ऑटो ले सकते हैं. वहीं फ्लाइट से जाने के लिए भी आपको तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से बस, टैक्सी, ऑटो पोनमुडी के लिए मिल जाएगी.