Bareilly-पॉलिकैब कॉरपोरेट क्रिकेट कप का विधिवत हुआ शुभारंभ
पॉलिकैब कॉरपोरेट क्रिकेट कप का विधिवत हुआ शुभारंभ
बरेली : पॉलिकैब कॉरपोरेट क्रिकेट कप का आज स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में विधिवत शुभारंभ हुआ ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईएमए अध्यक्ष बरेली, डॉ विमल भारद्वाज एवं विश्व हिंदू परिषद के पवन अरोरा उपस्थित रहे । टूर्नामेंट की शुरुबात राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा शुभारंभ मे उपस्थित रहकर राष्ट्रगान के साथ इस भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अथितियों द्वारा क्रिकेट मैच की शुरुबात करायी गयी। आज का पहला मैच बरेली आई एम ए बनाम बीडीए हुआ । जिसमें बीडीए ने मैच के सीमित ओवरों में एक बाल रहते हुए 5 विकेट से आई एम ए को हरा दिया। अभिभावक संघ (पैरंट्स एसोसिएशन ) की टीम इस अवसर पर उपस्थित रही । अभिभावक संघ क्रिकेट टीम के कप्तान अंकुर सक्सेना ने बताया कि हमारी टीम कल शुक्रवार को अपना मैच सी ए इलेवेन के विरुद्ध खेलेगी। टीम में अपने समय के क्रिकेट खिलाडी रह चुके अभिभावकों को ही शामिल किया गया है। जिसमेँ नवनीत सक्सेना, रवि भदोरिया, डॉ अतुल शर्मा, आशीष जौहरी, सुनील कुमार, रूप किशोर, आरिफ, राजेश भंडारी, चिन्कू व ए पी सिंह आदि अभिभावक खिलाडी शामिल हैं। इस अवसर पर अभिभावक संघ के मीडिया सलाहकार आशीष जौहरी ने बताया कि उनकी टीम कल होने वाले मैच में अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है।