पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ ट्रक वाहन सहित चालक को किया गिरफ्तार !
सर्च अभियान के दौरान चंद्रमंडी पुलिस को मिली कामयाबी ! राँची से देवघर अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था 599 कार्टून बियर !
जमुई,चकाई:-जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत करहरी टाँड़ मोड़ के समीप से पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में ट्रक पर लदे बीयर शराब बरामद किया और साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया है।चालक की पहचान छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरनारायण निवासी तारकेश्वर यादव के रूप में हुई है।बताया जाता जाता है कि शराब की बड़ी खेप झारखंड के राँची से 409 ट्रक पर लोड कर देवघर ले जाया जा रहा था।जिसे चंद्रमंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 500 बीयर केन की पेटी बरामद किया।और साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर छानबीन में जुट गई है। इस सम्बंध में चंद्रमंडी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि चंद्रमंडी थाना क्षेते के करहरीटांड़ मोड़ के समीप देर रात्रि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी 709 ट्रक को शक की बुनियाद पर रोका गया।जब उसको सर्च की गई तो उसमें 500 कार्टून बियर पाया गया उसके बाद पुलिस ने जब कागज की मांग की तो चालक द्वारा कागज़ नहीं दिखाया गया था।जिस वजह से पुलिस ने वाहन सहित चालक को गिरफ्तार कर थाना ले आई।ट्रक में 500 पेटी टुबर्ग कम्पनी का केन बरामद किया गया जिसका बाजार मूल्य लगभग 703800 रुपया बताया जा रहा है।इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई खामस चौधरी,व बीएमपी के जवान शामिल थे।