उघैती कांड पर सियासत , CBI जाँच की मांग , बदायूँ में महिला के साथ गैंगरेप में राजनीति शुरू
बदायूँ में महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के बाद अब मामले में राजनीति शुरू हो गयी है।समाजवादी पार्टी ने मामले की cbi से जांच कराने की मांग की है और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की है।
गैंगरेप के बाद महिला की हत्या के मामले के बाद अब राजनीति शुरू हो गई समाजबादी पार्टी का प्रतिनधि मण्डल पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला और मृतक के परिवार में एक आदमी को सरकारी नौकरी देने की मांग की, साथ ही 25 लाख रुपया सहायता राशि देने की मांग की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही बची है जाति विशेष को बचाने की कोशिश की जाती है साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की सी बी आई जांच होनी चाहिए तभी पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद होगी क्योंकि लोगों का विश्वास योगी सरकार की पुलिस के ऊपर से उठ चुका है,हाथरस कांड में देखा था कि किस तरह से पुलिस और प्रशासन ने पीड़ित परिवार को ही फंसाने की कोशिश की थी अगर cbi जांच ना हुई होती तो पीड़ित परिवार आज जेल में होता।धर्मेंद्र यादव ने कहा कि किसी भी घटना के बाद पुलिस विपक्ष के नेताओं को घरों में नज़रबन्द करने के लिए लगा दी जाती है।अगर यही पुलिस नागरिकों की सुरक्षा में लगा दी जाय तो ऐसी घटनायें ना हों।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !