वारंटी की गिरफ्तारी के लिए जा रही थी पुलिस,रास्ते में मिली अवैध शराब से लदी दो लग्जरी कार
@2550 पाऊच देशी मशालेदार शराब के साथ दो कार सहित 4 तस्कर गिरफ्तार,
@झारखंड के रामगढ़ से नवादा जिला ले जाया जा रहा था शराब
जमुई,चकाई:-चकाई-
गिरिडीह मुख्य मार्ग पर नीलकण्ठ होटल के समीप चकाई पुलिस ने 2 लक्जरी कार से देशी मशालेदार शराब का तकरीबन 2550 पाउच बरामद किया और साथ ही 4 तस्कर को भी पुलिस ने धर दबोचा।गिरफ्तार तस्कर की पहचान
झारखंड के रामगढ़ निवासी नवीन कुमार झा,सुरेश झा और राँची के धुर्वा निवासी रंजन कुमार यादव,गिरिडीह के निमाटाँड़ निवासी सुनील कुमार वर्मा के रूप में हुई है।जब्त शराब झारखंड के रामगढ़ से बिहार के नवादा जिला ले जाया जा रहा था।
इस सम्बंध चकाई थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि एसआई सुजीत कुमार को एक मामले में गिरफ्तारी के लिए दलबल के साथ चकाई थाना अंतर्गत जमहरा गांव भेजा गया था।तभी दो लक्जरी कार काफी तेज गति से चकाई की ओर आ रही थी जिसे देख पुलिस ने रुकने के लिए हाथ दिया पर चालक रुकने के बजाए पुलिस को देख कर तेज़ गति से भागने लगा।जिस दौरान शक के आधार पर जब पीछा किया गया तो चकाई थाना क्षेत्र के नीलकंठ होटल के समीप कार को एक गड्ढे में छोड़कर चारों तस्कर भागने लगा।जिसे पुलिस खदेड़ कर चारों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।और वाहन की जांच की गई तो डिक्की से 17 बोरा 2550 पाऊच शराब बरामद किया गया।