पुलिस टीम ने किये 12 सट्टा किंग गिरफ्तार
बरेली एसएसपी मुनि राज जी के निर्देश पर थाना बारादरी पुलिस ने अलग स्थानों से सट्टे की खाइ बाड़ी कराते 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। मोहल्ला जोगी नवादा में अल्ताफ उर्फ राजू ,और उसके साथी युनुस को गिरफ्तार किया।उनके पास से 11204 रुपए 2 मोबाइल और सट्टे की पर्चिया बरामद की।
दूसरी टीम ने गंगा पुर में कुलदीप के मकान में दबिश दी। वहां से तौसीफ और सात अन्य साथियों को 34137 रुपए और सट्टे की पर्चियां बरामद की ।तीसरी टीम ने जोगी नवादा में डॉ अफजाल के घर में दबिश दी गई। डॉ अफजाल को 4360 रुपए 3 मोबाइल चार्ट खेल चिड़िया और 3 अभियुक्त पकड़े गए।पकड़े गए अभियुक्त में संजय लोधी, गोपाल,शिवम्,मनोज लोधी,टिंकू, गरीब दास,कुल रकम 34137 रुपए और एक कैलकुलेटर और 7 मोबाइल बरामद किए। पुलिस पार्टी मे उप निरीक्षक विदेश कुमार शर्मा, आसिम, शकील, उप निरीक्षक राकेश सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,शिव दत्त यादव,अजीत कुमार,मो उमर,उप निरीक्षक विजय कुमार,मनीष कुमार,पिंकू कुमार,मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने पुलिस के गुड वर्क की सराहना की