समाजवादी पार्टी के सय्यद आबिद अली के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को पुलिस ने रोका
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ब जिला अध्यक्ष अगम मौर्य जी के आवाहन पर किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा पूर्व चेयरमैन सय्यद आबिद अली के नेतृत्व में बजरिया अमन हाउस से शुरुआत की ,
तभी मौके पर मौजूद एस. आई प्रवीण सिंह ने अपनी टीम साथ उसे रोक दिया साथ में मौजूद इस्लाम खां नगर अध्यक्ष , इरशाद सभासद , समर सभासद , सुनील यादव , वीरू सभासद ,इल्यास अंसारी प्रधान घुंशी , जलीस राजा सभासद , अनिल यादव , जलालुद्दीन , महावीर यादव , आदिल वली , इब्बन खां , फईम खां , वासिद अल्वी पूर्व सभासद , मुजीब खां , लियाकत हुसैन , अफसर हुसैन ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे..!!
आंवला (बरेली) से राग़िब खान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !