किशोर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार*
हरदोई:* किशोर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल 3 लोगों को किया गिरफ्तार,
मृतक किशोर का आरोपी की भांजी से था अवैध संबंध, आरोपी को जानकारी होने पर किया विरोध, किशोर ने लगातार तेज आवाज में शादी करने की कही बात, और कुछ नहीं कर पाने की दी धमकी, आक्रोश में आरोपियों ने किशोर को खेत में ले जाकर दिया हत्या की घटना को अंजाम, हत्या में प्रयुक्त 1दराती, एक सफेद शर्ट, एक बोरी, एक ईंट का टुकड़ा पुलिस ने किया बरामद, आरोपियों ने मृतक के भाई वीरू को बहला -फुसलाकर पुरानी रंजिश के कारण गांव के अन्य व्यक्तियों पर मुकदमा कराया था दर्ज, पुलिस ने सूझबूझ से किया घटना का पर्दाफाश, सुरसा थाना क्षेत्र के सथरी गांव का मामला.
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह -(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !