आंवला में बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने 150 कि ग्राम अफीम बरामद की
आंवला- बरेली की तहसील आंवला में बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने आंवला बिसौली मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की तो एक महिंद्रा पिकअप वाहन में बैठे 4 लोगों के पास से 150 कि ग्राम अफीम बरामद की गई।
बाद में पुलिस चारों अभियुक्तों के वाहन सहित उन्हें थाने ले आई। आपको बताते चलें गुरुवार की सुबह पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 9:45 बजे पुलिस आंवला बिसौली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी ।इसी दौरान एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी को आता देख पुलिस ने टॉर्च दिखाकर रोका गया। वाहन चालक ने पुलिस को देख गाड़ी अंधेरे में सड़क के किनारे रोक ली तथा पुलिस को देख वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो महिंद्रा पिकअप में पीछे की तरफ बैठे 4 लोगों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से डेढ़ किलो अफीम व दो मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत उक्त अभियुक्तों का चालान कर कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़