ए डी हेल्थ कार्यालय में पुलिस का छापा, 10 जुआरी पकड़े ,4लाख 42 हज़ार की रकम बरामद
बरेली। ए डी हेल्थ दफ्तर में कर्मचारियों और कुछ बाहरी लोगों द्वारा रात में दफ्तर खोलकर जुआ खेलने की बारादरी
पुलिस को शिकायत मिली तो पुलिस ने 25 सितम्बर की रात में छापा मारा तो वहाँ बन्द कमरे में 10 लोग जुआ खेलते मिले उनके पास से एक अदद तमंचा मय कारतूस और ताश की गड्डी और 4 लाख 42 हज़ार की रकम बरामद की है पकड़े गए जुआरी ए डी हेल्थ दफ्तर के कर्मचारी है और कुछ लोग बाहर के आकर भी जुआ खेलते है पकड़े गये दींन दयाल, निर्देश कुमार, सुरेश कुमार ,संजीव कुमार,कमल कुमार, दिलीप कुमार, दीपक यादव, अशोक कुमार, संजय शर्मा, सुनील कुमार है,पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, दरोगा रविन्द्र सिंह, संजय कुमार संजीव कुमार, नितेश शर्मा, राम वीर सिंह और राहुल गोस्वामीआदि उपस्थित रहे