पुलिस प्रशासन ने मीडिया इलेवन को 84 रनों से हराया ,79 रन बनाए सीओ तृतीय ने !
बरेली की पुलिस लाइन में पुलिस और मीडिया के बीच हुई दोस्ती के रिश्ते को गहराने के लिए पुलिस अफसर ADJ जोन बरेली ने मीडिया कर्मियो को लाईन में लगाकर हाथ मिलाया साथ ही पुलिस और मीडिया के बीच मैत्रिक क्रिकेट कराया।
यह क्रिकेट मैच 20 – 20 ओवर का मैच था जिसमे पुलिस प्रशासन टीम ने 218 रन बनाये और मीडिया इलेवन ने 134 रन बनाये ! मैच में सीओ तृतीय ने 79 रन बनाये ! पहले पारी में पुलिस प्रशासन की टीम खेली ,दूसरी पारी में मीडिया इलेवन की टीम खेली ! पुलिस प्रशासन की टीम ने 84 रनों से मीडिया इलेवन को हराया !