थाना सतरिख पुलिस द्वारा 01 शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद-
थाना सतरिख पुलिस द्वारा 01 शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सतरिख श्री शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित सतरिख पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक 26.06.2020 को शातिर अपराधी इस्लाम उर्फ डम्मा पुत्र शाहबान अली नि0 मो0 कजियाना कस्बा व थाना सतरिख बाराबंकी को मन्दिर के पास बक्की बाबा पुल कस्बा सतरिख से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ समय 06.20 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0स0 140/20 धारा धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
इस्लाम उर्फ डम्मा पुत्र शाहबान अली नि0 मो0 कजियाना कस्बा व थाना सतरिख बाराबंकी
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
दिनांक-26.06.2020 को समय 06.20बजे मन्दिर के पास बक्की बाबा पुल कस्बा सतरिख बाराबंकी।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 30/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना सतरिख बाराबंकी।
2.मु0अ0सं0 243/2018 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना सतरिख बाराबंकी।
2.मु0अ0सं0 210/2019 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना सतरिख बाराबंकी।
3.मु0अ0सं0 259/18 धारा 5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रूरता अधि0 थाना सतरिख बाराबंकी।
4.मु0अ0सं0 140/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सतरिख बाराबंकी।
बरामदगी–
01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री शमशेर बहादुर सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
2- उ0नि0श्री मो राशिद खां थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
3- हे0का0 एनामुल हक थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
4- का0 जाबेद अख्तर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ