लखनऊ-भीड़भाड़ वाले बाजार अमीनाबाद,कैसरबाग में पुलिस पीआरवी वैन, पिंक स्कूटी के साथ गश्त की गई
दीपावली के दृष्टिकोण से सबसे प्रसिद्ध एवं भीड़भाड़ वाले बाजार अमीनाबाद,कैसरबाग,लखनऊ में जनता में सुरक्षा की भावना को जागृत करने हेतु आज पुलिस पॉलीगन,पुलिस पीआरवी वैन, पिंक स्कूटी के साथ गश्त की गई
जिसमें प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग अमीनाबाद और नाका सम्मिलित रहे तथा सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग एवं अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी स्वयं पुलिस पॉलिगन मोटरसाइकिल पर मौजूद रहे
और प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारियों झावेरी, पंजाब, ब्रजकिशोर, खुनखुनजी तथा इत्यादि से मिलकर उन्हें सुरक्षा संबंधी उपायों से अवगत कराया गया और उनसे सुझाव भी प्राप्त कराए गए।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेलीब्यूरो ) की रिपोर्ट !