पुलिस ने 15 महीने बाद लाश को कब्र से निकाला,लड़की पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप !
थाना इज्जतनगर और सीबीगंज पुलिस ने इज्जतनगर के शिकारपुर चौधरी के कब्रस्तान से १५ माह पूर्व दफन कि गई महिला की लाश को क़ब्र से निकाल कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इज्जतनगर के शिकारपुर चौधरी का रहने वाला आसिफ खान पुत्र दन्नू जो ऑटो चालक है कि शादी फरहीन पुत्री सगीर खान निवासी विधोलिया सीबीगंज के साथ जुलाई २०१६ में हुई थी। आसिफ के अनुसार उसने प्रेम विवाह किया था।१०सितंबर २०१७ को बिजली का करंट लगने से फरहीन कि मौत हो गईं थी वह अपने पीछे २३दिन का बेटा भी छोड़ गयी थी ।फरहीन के परिजनों ने आसिफ पर अपने बेटी को मार डालने का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत की।पुलिस आज १५माह के बाद फरहीन की क़ब्र को खुदवा कर लाश बाहर निकाली और पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया।आसिफ का आरोप है कि मेरे ससुर और फरहीन के घरवाले मुझ से पैसों की डिमांड कर्रहे थे जिसके ना देने पर उन्होंने शिकायत की है। आसिफ का कहना है कि फरहीन के घरवाले अंत्येष्टि में शामिल हुए थे और उनके कहने पर ही फरहीन को शिकारपुर के कब्रिस्तान में दफन किया गया था मैं अपनी पत्नी फरहीन को बहुत प्यार करता था उसका बेटा मेरे पास है।सुसराल वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है पुलिस मामले की जांच के रही है।