उर्दू बंगला टीईटी ग्रेस पास संघ के अभ्यर्थियों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया
शिक्षामंत्री का घेराव करने पहुँचे उर्दू बंगला टीईटी ग्रेस पास संघ के अभ्यर्थियों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयाश किया लेकिन वे ज्ञापन सौपे बिना हटने को तैयार नहीं थे तो पुलिस ने खदेड-खदेड़ कर पीटा जिसमे कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोट आई जिसमे महिला अभ्यर्थी भी है.
वहीं मुफ़्ती हसन रज़ा ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा जबतक इंसाफ नहीं मिलेगा हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद लाठीचार्ज किया है जो सरासर गलत किया है। वही TET गैस पास अभियार्थी नौशाद आलम पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे.
जहां उन्होंने अपनी बात को मंत्री जी के सामने रखा जिस पर मंत्री जी ने कहा कि हम इन लोगों की बातों को शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और उम्मीद करते हैं कि इन लोगों के फेवर में ही फैसला होगा