पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया
बरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सवा लाख रुपये की नगदी भी बरामद हुई है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दोनों बारादरी इलाके में लंबे समय से सट्टे के कारोबार में लिप्त थे। बारादरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि सट्टे के कारोबार में 4 लोग लिप्त है जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो दो सट्टेबाज भागने में कामयाब हो गए जबकि दो सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सट्टेबाजों के पास से सवा लाख रुपये भी मिले है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। माना जा रहा है कि चौकी पुलिस की साठगांठ से सट्टे का ये धंदा लंबे समय से चल रहा था।