पुलिस के दावों की पोल खोलता नज़र आएगा यह वीडियो !
राजधानी पुलिस भले ही पेशी पर आने वाले कैदियों की हर गतिविधियों पर पैनी नज़र रखने का दावा कर रही हो, लेकिन हालात कुछ और ही हैं,
कैदियों को पेशी पर लाने वाले पुलिस कर्मियों की लापरवाही का सिलसिला बदस्तूर जारी है, पुलिस के दावों की पोल खोलता नजर आएगा यह वीडियो, हरदोई से कैदियों से पेशी पर लाई पुलिस वैन up 30 g 0355 में देखिये किस तरह पिछली सीट पर पुलिस कर्मी सो रहा हैं, वहीं आगे मौजूद पुलिस वाले ड्यूटी से लापरवाही बरत सेलफोन में व्यस्त हैं, पुलिस की ऐसी ही लापरवाही के कारण ही आयेदिन कैदियों के पेशी से फरार होने व कोर्ट परिसर से जघन्य अपराधों को अंजाम देने की साजिशों को रचने के मामले प्रकाश में आते हैं, हाल में ही सम्भल जनपद में पुलिस वैन पर फायरिंग कर अपराधियों को भगा ले जाने के मामले के बाद भी कैदियों की ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी बाज नहीं आ रहे हैं।