थाना इज़्ज़त नंगर पुलिस ने किया सिद्धार्थ हत्या कांड का खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार
बरेली। इज़्ज़तनगर पुलिस ने नवाब गंज की ओर भागरहे 2 बदमाशों को बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पर पकड़ा
तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करदी पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को धर दबोचाउनके पास से 41 हज़ार 180 रुपय और 12 बोर दो तमंचे पास बुक, चावियाँ,कैमरे, बरामद किये पकड़े गए अभियुक्त सुमित जोशी और राहुल है ये लोग सिद्धार्थ रोहतगी के गोदाम में लूट के इरादे से घुसे थे ।पुलिस टीम में इंस्पेक्टर के के वर्मा, देवेंद्र सिंह, सुनील कुमार, मुकेश कुमार त्यागी ऋषभ चौधरी, केशव कुमार, रणवीर सिंह मौजूद रहे।