थाना गाज़ीपुर पुलिस ,लखनऊ ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया
ज्ञात हो पकड़ा गया ठग धर्मेन्द्र पासवान पुत्र स्व० हरकू प्रसाद, निवासी,गोविन्द पुर पो० बैताल पुर,कोतवाली सदर ,जनपद देवरिया उम्र 40 वर्ष गुजरात, तथा महाराष्ट्र से चौपहिया वाहन फाइनेन्स करवा कर साफ्टवेयर से फाइनेंस सम्बन्धी विवरण हटा कर चौपहिया वाहनो को अन्य प्रदेशों मे बेच दिया करता था !
अभियुक्त धर्मेन्द्र पासवान के पास से थाना गाजीपुर,लखनऊ पुलिस ने 7 चौपहिया वाहन बरामद किये हैं
अभियुक्त के दो साथियों, जितेन्द्र पासवान पुत्र श्रीपत पासवान निवासी,गोविन्द पुर,पो० बैतालपुर ,कोतवाली सदर जनपद देवरिया तथा दुर्गेश पुत्र नन्दलाल राव नि०ग्राम,रामपुर चौबे,थाना,परतावल,महाराज गंज को थाना गाजी पुर,लखनऊ पुलिस तलाश कर रही है !
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !