विधानसभा चुनाव के आगामी चरणों में मतदान ड्यूटी हेतु पुलिस फोर्स की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज दिनांक 17.02.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के द्वारा जनपद बरेली से विधानसभा चुनाव के आगामी चरणों में मतदान ड्यूटी हेतु
पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग करते हुए ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने, अनुशासित रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने एवं कोविड-19 के सुरक्षा
मानकों का पालन करने व सतर्क रहकर अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देकर बसों को हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन,
बरेली से रवाना किया गया। इस दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी चुनाव जनपद बरेली व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।