लखनऊ के बंथरा इलाके में हुई पुजारी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया
पुलिस के मुताबिक़ पति नहीं की थी अपनी पत्नी की हत्या वीओ —
लखनऊ के बंथरा इलाके में बीपी 28 तारीख को मंदिर परिसर में हुई की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के मुताबिक हत्यारा और कोई नहीं उसी मृतक महिला का पति दीपनारायण है।पुलिस के मुताबिक दूसरी शादी के बाद से दोनों पत्नियों के बीच अक्सर विवाद होने लगा था।इसी विवाद के चलते आरोपी पति ने ही गुस्से में आकर कर दी थी अपनी ही पत्नी की हत्या । वीओ–हत्या के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी की चोरी के दौरान पत्नी की हत्या हुई । सूचना के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच तो खुलासा हुआ पुलिस की जांच में पता चला कि वादी ही हत्या का आरोपी है ।पुलिस के मुताबिक आरोपी की दो पत्नियां थी पहली पत्नी कांति की हत्या पति ने की और बचने के लिए उसे चोरी आया रूप दिया पुलिस की माने तो दोनों पत्नियां एक ही घर मे रहती थी वारदात की रात में खाने के बर्तन धोने को लेकर दोनों पत्नियों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद पति दीपनारायण ने गुस्से में आकर पत्नी की की थी हत्या । पुलिस के मुताबिक जो भी पैसा आता था वह सारा पैसा आरोपी की मृतक पत्नी अपने पास ही रहती थी जिसको लेकर भी आरोपी नाराज था और फिर उसने मौका पाकर उसकी हत्या कर दी हालांकि अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। वीओ- लखनऊ पुलिस ने हत्या के इस मामले में खुलासा कर दिया है वही इस मामले में अपनी पहली पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं और पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है। बाइट-सोमेन वर्मा(डीसीपी सेंट्रल )
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !