लखनऊ चिनहट कोतवाली के अपट्रान चौकी पहुँचे पुलिस कमिश्नर
अपट्रान चौकी के सेवा द्वार निर्माण और सौन्द्रीयकरण का पुलिस कमिश्नर ने किया उद्धघाटन
बैंड बाजे के साथ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का किया गया स्वागत पूजा कर उद्धघाटन करने के बाद चौकी परिसर में वृक्षारोपड़ भी किया ज़रूरतमंद लोगो को कंबल व शाल भी किया वितरित चिनहट कोतवाली के देवा रोड पर है अपट्रान चौकी
लखनऊ से ब्यूरोचीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !