पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डी0के0 ठाकुर महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लखनऊ का किया गया मुआयना, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मुआयना के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय को सलामी दी गई, *महोदय* द्वारा *रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में स्थित गणना कार्यालय व (शस्त्रागार)* का निरीक्षण करते हुए *गणना कार्यालय ड्यूटी रजिस्टर* का अवलोकन करते हुए *पुलिस लाइन से लगने वाली बिभिन्न ड्यूटियों की समीक्षा की गई व बेहतर मानव प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश दिये गये, व शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा ए0सी0पी लाइन को निर्देशित किया गया कि शस्त्रागार में उपलब्ध शस्त्रों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि इस वर्ष की वार्षिक फायरिंग करा ली जाये*।
*पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय* द्वारा *गणना कार्यालय व शस्त्रागार* के किये गये निरीक्षण के दौरान *डी0सी0पी0 ट्रैफिक, ए0सी0पी0 लाइन, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय* एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे।
# *पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डी0के0 ठाकुर महोदय* द्वारा *रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में स्थित डायल:-112 कंट्रोल रूम का भी बारीकी से निरीक्षण* किया गया, निरीक्षण के दौरान *महोदय द्वारा डायल:-112 में आ रही समस्याओं को सुना गया व आ रही समस्याओं को दूर करने व डायल 112 कंट्रोल रूम को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु* संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये।
महोदय द्वारा डायल:-112 कंट्रोल रूम के किये गये *निरीक्षण के दौरान डी0सी0पी0 ट्रैफिक, ए0सी0पी0 लाइन, ए0सी0पी पारा/ए0सी0पी:-डायल 112 व डायल 112 के प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी* मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !