पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा आज प्रातः छठ पूजा के आयोजन पर घाटों स्वम पहुचकर लिया जा रहा है घाटों की सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढता का जायज़ा,
तथा आवागमन को सुगम बनाये रखने हेतु व अन्य प्रबन्धन प्रणाली को प्रभावी बनाये रखने हेतु सम्बंधित को दिये निर्देश*
पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा जनपद लखनऊ में आज दिनांक 21-11-2020 को आयोजित छठ पूजा के आयोजन पर जनपद लखनऊ के प्रमुख घाटों तथा आवागमन को सुगम बनाये रखने वाले वे पाइंटों को भी किया गया चेक
तथा पुलिस वजीबिल्टी को अधिक से अधिक बनाये रखने हेतु सम्बंधित को दिए दिशा निर्देश ,साथ ही आसपास बैरिकेटिंग आदि में लगे पुलिस बल का किया गया निरीक्षण।
घाटों के आसपास लगने वाले सांस्कृतिक पंडाल के आसपास महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी व गुंडा दमन दल की प्रभावी कार्यप्रणाली को भी किया गया चेक, जिससे किसी प्रकार की छोटी/बड़ी व अन्य किसी प्रकार की घटना अभी तक घटित नही हुई इसको प्रभावी बनाये रखने हेतु दिए गए सख्त आदेश, पूर्व में भी महोदय द्वारा द्वारा घाटों के आसपास एसडीआरएफ* के जवानों की भी तैनाती व *गोताखोरो* को भी घाटो की निगरानी करते रहने का दिया गया था आदेश,
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !