नेशनल हाईवे पर सरिया चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
बरेली : पिछले काफी समय से सरिया चोरी करने वाला गिरोह पुलिस प्रशासन की नजरों से बचता फिर रहा था , गुरुवार को फरीदपुर पुलिस ने गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया यह गिरोह रात में सरिया चोरी करते थे।
पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 24 क्विंटल 20 किलो लोहे का सरिया बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा संख्या 374/2021 व धारा 379/411 में मुकदमा पंजीकृत कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अरविंद कुमार पुत्र शिशुपाल लाइजनिंग मैनेजर राज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पुलिस को सरिया चोरी होने की सूचना दी गई थी उन्होंने बताया कि इस सीतापुर नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा था वहां से अचानक सरिया चोरी हो गया जिसको पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने जब छानबीन की तो पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली व सरिया के साथ 10 आरोपी मौके पर मौजूद मिले जिसमें सुबोध कुमार , अखिलेश कुमार , बीरु , हनीफ, मुरली , बुधपाल, अमरजीत , राधा किशन , केशव कुमार को गिरफ्तार किया गया है।