दो आरोपियों को बाइक सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली (हर्ष सहानी) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैन्ट द्वारा गठित पुलिस टीम SSI जयपाल सिहं , उ 0 नि 0 शिव कुमार सिहं , कां 0 286 सचिन धामा , म ० कां 0 3138 निशा रानी , कां 0 1104 विशाल शर्मा मय सरकारी जीप UP25AG0675 मय चालक हे ० कां 0 हेत सिंह के देख रेख शांति व्यवस्था तलाश वाछिंत अपराधी में मामूर थे तो जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि आपके थाने क्षेत्र में चोरी हुई बाईक क्रमशः संख्या UP 25 BC 2046 PASSION PROUP 25Z9312 DELUXE जिसके पास दो व्यक्ति खड़े हैं जो मो ० सा ० को बेचने की योजना बना रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर व 0 उ 0 नि 0 जयपाल सिहं द्वारा हमराही पुलिसकर्मियों की मदद से मो ० सा ० उपरोक्त को दो अभियुक्तगण
शिवम उर्फ छोटू पुत्र पुष्पराज दास नि ० चनेहटा थाना कैण्ट जनपद बरेली , अनिकेत उर्फ नानू पुत्र राजीव सिह नि ० लक्ष्मी नगर कांधरपुर थाना कैण्ट जनपद बरेली को दिनांक 12.10.2021 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को आज दिनांक 13.10.2021 को मा ० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
मुकदमा विवरण
1 मु ० अ ० स ० 387 / 2021 धारा 379/411 आईपीसी
2 मु ० अ ० स ० 398 / 2021 धारा 379/411 आईपीसी
माल बरामदगी विवरण
1 – एक अदद मो ० सा ० नं ० UP25BC2046 ( PASSION PRO ) चेसिस नं ० MBLHA10A6EHE01976 ENGINE ) NO . HA10ENEHE22617
2 – एक अदद मो ० सा ० नं 0 UP25Z9312 ( CD – DELUXE ) चेसिस नं ० MBLHA11EE89A03802 ENGINE NO . HA11EA89A28330
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1- शिवम उर्फ छोटू पुत्र पुष्पराज दास नि ० चनेहटा थाना कैण्ट जनपद बरेली
2 – अनिकेत उर्फ नानू पुत्र राजीव सिहं नि ० लक्ष्मी नगर कांधरपुर थाना कैण्ट जनपद
बरेली पुलिस टीम
1 – SSI जयपाल सिहं थाना कैन्ट जनपद बरेली ।
2- उ 0 नि 0 शिव कुमार सिहं थाना कैन्ट जनपद बरेली ।
3- कां 0 286 सचिन धामा थाना कैन्ट जनपद बरेली ।
4 – म ० कां 0 3138 निशा रानी थाना कैन्ट जनपद बरेली ।
5 – कां 0 1104 विशाल शर्मा थाना कैन्ट जनपद बरेली ।
6 – चालक हे ० कां ० हेत सिहं थाना कैन्ट जनपद बरेली ।