षड्यंत्र रचकर गाड़ी में तमंचा रखने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली (हर्ष सहानी की रिपोर्ट) : थाना भमोरा व एसओजी , बरेली के द्वारा षडयंत्र रचकर गाड़ी में तमन्चे रखने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार , कब्जे से 12 नाजायज देशी तमन्चे , कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद | दिनांक 10 अक्टूबर को पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कैमुआ का सोनू शर्मा नामक व्यक्ति असलहों की तस्करी करता है और 09-10 / 10 / 2021 की रात में ही अपनी इनोवा कार नं 0 UP22Q9662 से भारी मात्रा में असलहे लेकर आया है जो उसके घर के पास खड़ी इनोवा गाडी में पड़ी हैं । प्राप्त सूचना पर पुलिस ने सोनू शर्मा की गाड़ी से 10 तमन्चे नाजायज बरामद किये थे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली रोहित सिंह सजवाण के दिशा – निर्देशन मे उपरोक्त घटना क्रम की सही विवेचना तथा हर पहलू को दृष्टिगत रखते हुऐ सही अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भमोरा विक्रम सिंह व प्रभारी एसओजी अभिषेक कुमार सिंह की टीमों का गठन किया गया । घटना की तफ्तीश के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि सोनू शर्मा का घर व जमीन सम्बन्धी विवाद अपने भाई मोहनलाल शर्मा उर्फ मीनू से चल रहा है जो इसी विवाद के चलते घर छोड़कर अपनी ससुराल मीरगंज मे रहकर दुकान चलाता है और पहले भी मीनू लगभग दो माह पूर्व थाना क्षेत्र मीरगंज से गायब हो गया था और थाना मीरगंज पर गुमशुदगी दर्ज कराकर अपने भाई सोनू को फसाने का प्रयास कर चुका है , तथा दिनांक 9 अक्टूबर की मध्य रात्रि को मोहन लाल उर्फ मीनू शर्मा अपने रिश्तेदार ललित कुमार शर्मा उर्फ गुरू शर्मा जो कि एक अच्छा अपराधी है के साथ अपनी मोटरसाइकिल होन्डा शाइन से आकर सोन की इनोवा गाड़ी मे कुछ रखते हुये देखे गये थे । अभियुक्तगण मोहन लाल शर्मा उर्फ मीनू व ललित कुमार शर्मा उर्फ गुरू उपरोक्त को पुलिस द्वारा 01 01 अदद तमन्चा व 02-02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तगणो से कड़ाई से पूछताछ पर पता चला कि सोनू शर्मा को फंसाकर जेल भिजवाकर इस समय बची शेष प्रोपर्टी का सौदा करके जो धन प्राप्त होगा वो पैसा मीनू शर्मा ललित उर्फ गुरू शर्मा को भी देता तथा बरामदशुदा असलहों के बारे मे ललित कुमार शर्मा उर्फ गुरू ने बताया कि यह असलहें मैने दिलबाग सिंह सरदार उर्फ बग्गा से खरीदे थे जिसकी ऐवज मे मीनू शर्मा से 17 हजार रूपये भी लिये थे दिलबाग सिंह सरदार उर्फ बग्गा करीब 04 माह पूर्व असला फेक्ट्री समेत थाना भुता पुलिस द्वारा पकड़ा गया था अभी जेल में है । मीनू तथा ललित कुमार शर्मा उर्फ गुरू द्वारा सोनू शर्मा को फंसाये जाने हेतु असलहों को एक बोरे मे रखकर इनोवा कार मे रखे जाने के साक्ष्य पाये गये है तथा उन्हें गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओ मे जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता :

1. मोहन लाल उर्फ मीनू पुत्र स्व ० सुधीर नारायण शर्मा नि ० ग्राम कैमुआ थाना भमोरा जिला बरेली हाल नि ० नगरिया कल्याणपुर थाना मीरगंज जिला बरेली ।

2. ललित कुमार शर्मा पुत्र पुत्तुलाल शर्मा नि ० ग्राम फरीदापुर थाना भुता जिला बरेली।

बरामदगी का विवरण : –

12 तमन्चा देशी नाजायज जिसमें 06 तमन्चा 12 बोर व 06 तमन्चा 315 बोर व 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त |

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :

1. थानाध्यक्ष विक्रम सिंह थाना भमोरा जनपद बरेली ।

2. प्रभारी सर्विलान्स आर . जी . शर्मा मय टीम जनपद बरेली ।

3. उ 0 नि 0 जावेद सर्विलान्स , जनपद बरेली ।

4. प्रभारी एसओजी अभिषेक कुमार सिंह मय टीम जनपद बरेली ।

5. उ 0 नि 0 संजीव कुमार थाना भमोरा जनपद बरेली । प्रदेश

6. हे 0 का 0 925 सतेन्द्र सिंह थाना भमोरा जनपद बरेली ।

7. का 0 2992 प्रदीप पुण्डीर थाना भमोरा जनपद बरेली ।

8. का 0 3433 अंकित कुमार थाना भमोरा जनपद बरेली । पुलिस सोशल मीडिया सेल जनपद बरेली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: