बच्चा चोरी करने वाले तीन आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में लगातार वारदातों का सिलसिला जारी है पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है।
बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के नेतृत्व में अपराधो पर अंकुश लगाने का कार्य जारी है बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि बरेली को अपराध मुक्त किया जा रहा है ताकि हमारे शहर की जनता सुरक्षित रहें सकें।
बरेली पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए चौबीस घंटे में बच्चा चोरी करने वाले तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें दो आरोपी प्रमुद यादव और रानी यादव लाल फाटक कैंट के रहने वाले हैं वही तीसरी आरोपी गीता सक्सेना पत्नी अतुल सक्सेना प्रेम नगर थाना क्षेत्र के भूड़ पट्टे की बजरिया की रहने वाली है।
रविवार को पीड़ित के माध्यम से महिला थाना पहुंच कर एक तहरीर दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि उसके बच्चा कही खो गया है जिसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा छानबीन करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्चे को सकुशल उसके घरवालों को सौंप दिया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 310/21 धारा 363 में पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रवीण कुमार , बलवेन्द्र , प्रियंका , शिवाली रानी शामिल रहे।