CAB व NRC के विरोध प्रदर्शन से पहले मुफ़्ती राहत साहब को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
परतापुर चौधरी के मुफ़्ती राहत साहब को पुलिस ने किया गिरफ़्तार ।
सी.ऐ. बी व एन.आर.सी के विरोध में धरना देने से पहले पुलिस प्रशाशन ने परतापुर चौधरी के मदीना मस्जिद के इमाम मुफ़्ती राहत साहब किब्ला को वरस्पतवार की रात 12 बजे इज़्ज़तनगर पुलिस ने किया गिरफ़्तार । जब ये ख़बर इलाक़े के लोगों को पता चली तो हज़ारों की भीड़ ने इज़्ज़तनगर थाना को घेर लिया । जिसके बाद पुलिस प्रशाशन ने कई थानो की पुलिस बुलवा लिया। जिससे काफ़ी मशक़्क़त के बाद पुलिस बल ने थाने पर इखट्टा लोगों को हटाया। उसी तरफ़ बेरियार वन के चौकी इंचार्ज ने वहाँ खड़े लोगों से अभद्रभाषा का इस्तेमाल किया ।