लखीमपुर में किसानों पर हमले के बाद बरेली में पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट
बरेली (हर्ष सहानी) :लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद बरेली जंक्शन पर भी पूरी रात टीमें मुस्तैद रहीं। किसान यूनियन के संभावित विरोध प्रदर्शन और आला हजरत उर्स के चलते मुरीदों का भी जंक्शन पर आना जाना था, ऐसे में जीआरपी-आरपीएफ की टीमें अलर्ट पर रहीं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके शिशोदिया, जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह नेतृत्व में सर्कुलेटिंग एरिया और सुभाषनगर के मुख्य गेट की ओर टीमें विशेष तौर पर लगाई गईं। सुभाषनगर पुलिया और लाल फाटक की ओर यार्ड में भी टीमें मुस्तैद थीं। सूचना मिली थी किसान यूनियन और विपक्षी दल खीरी में हुए बवाल के चलते बरेली में भी विरोध जताकर उपद्रव कर सकते हैं। इसलिए रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया जाए। बिलपुर, पितांबरपुर,बिशारतगंज, नगरिया सादात आदि जगह स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर दिए गए। जिससे कोई प्रदर्शनकारी स्टेशन परिसर में न पहुंच सके।