PNB घोटालाः11,400 करोड़ का घोटाले में नीरव मोदी के 10 ठिकानों पर ED की रेड,MD ने माना – देश छोड़ गया मोदी
बुधवार को देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा होने के बाद देश में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सभी सरकारी मशीनरी काफी तेजी से हीरा व्यापारी नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं । ED ने गुरुवार की सुबह नीरव मोदी के दिल्ली -मुबंई के10 ठिकानों पर एक साथ रेड की । इससे पहले ईडी ने मोदी और बैंक अधिकारी गोकुलनाथ शेट्टी और मनोज खराट के घरों पर भी तलाशी ली गई और सभी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।
PNB : MD ने दी सफाई
इस कार्रवाई के बीच पंजाब नेशनल बैंक के सुनील मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस पूरे मामले में बैंक का पक्ष रखा, और कहा कि -बैंक पूरी तरह साफ बैकिंग के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक गलत करने वालों पर कार्रवाई के लिए पूरी क्षमता से काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बैंकिंग कैंसर को पूरी तरह खत्म करेंगे। पीएनबी ने इस मामले में कुछ कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है ।
‘पता चलते ही एजेंसियों को दी फर्जीवाड़े की जानकारी’
MD ने आगे बताते हुए कहा कि ये घोटाला 2011 से चल रहा है। लेकिन पहले हमारे बैंक ने इसकी (घोटाले ) आंतरिक स्तर पर जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर सरकार को इसकी जानकारी दी और सरकारी एजेंसियों को बताया।’ इसके अलावा उन्होंने नीरव मोदी के देश छोड़ने की बात कही, साथ ही कहा कि नीरव मोदी ने बैंक से रकम लौटाने के लिए मोहलत मांगी है। लेकिन फ्रॉड करने वालो को बख्शा नही जाएगा।
CBI – लुकआउट सर्कुलर किया जारी
ED की तरफ से यह कार्रवाई जांच एजेंसी CBI की FIR के आधार पर की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि कि इस महीने की शुरुआत में दर्ज हुई सीबीआई FIR के आधार पर यह मामला मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज हुआ है । जिसके बाद कार्रवाई में ED का सहयोग करते हुए, CBI ने नीरव मोदी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है ।