प्रधानमंत्री ने लोगों से मतुआ महा मेला देखने का आग्रह किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतुआ महा मेले देखने का आग्रह किया है और दया एवं सेवा का मार्ग दिखाने के लिए श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी को नमन किया है।
केन्द्रीय मंत्री श्री शांतनु ठाकुर के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“#मतुआमहामेला 2023 एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो मतुआ समुदाय की जीवंत संस्कृति को दर्शाता है। मैं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस मेले को देखने का आग्रह करूंगा। मानवता हमेशा दया और सेवा का मार्ग दिखाने के लिए श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की ऋणी रहेगी।”
To experience religious divinity, harmony in diversity & peace, visit Shreedham #Thakurnagar, Thakurbari, North 24 PGNS, #WestBengal.
The #MatuaMahaMela2023 is about to begin, to celebrate the Birth Anniversary of Shri Shri #HarichandThakur Ji. @aimms_org @subrata_bjp pic.twitter.com/J0lpOGUkwM
— Shantanu Thakur (@Shantanu_bjp) March 16, 2023
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन