महंगे पड़े पीएम मोदी के विदेश दौरे, खर्च हो गए 1600 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे अक्सर चर्चा में रहते हैं. पीएम मोदी के विदेशी दौ+————–रे पर होने वाले खर्च को लेकर विपक्षी दल सवाल उठाते रहते हैं. अब जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर सरकार ने 1600 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं.
यह जानकारी खुद विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक राज्यसभा सांसद बिनोय विस्वम ने पीएम मोदी के विदेशी दौरे के खर्चों पर लिखित में सवाल पूछा था.
इस सवाल के जवाब में विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि पीएम ने साढ़े चार सालों में करीब 84 बार विदेश यात्रा की. इस यात्रा के दौरान 1600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक जितनी बार भी प्रधानमंत्री ने विदेश यात्रा की, उनमें सबसे ज्यादा खर्च एयर इंडिया के रखरखाव और सुरक्षित हॉटलाइन को स्थापित करने में लगे हैं. मई, 2014 में प्रधानमंत्री बनते के अगले महीने से ही पीएम मोदी का विदेशी दौरा शुरू हो गया था. उनका पहला विदेशी दौरान भूटान का था. 15-16 जून के इस दौरे के दौरान 2 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए. पीएम मोदी ने जिन बड़े देशों का दौरा किया है उनमें अमेरिका, जापान, चीन, जर्मनी, रूस और ब्रिटेन शामिल हैं.